प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम, पोटका, हेसल बिल पंचायत भवन में मुख्य रुप से पूर्व विधायक मेनका सरदार उपस्थित होकर, केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा महत्व पूर्ण योजना, जैसे की उज्वला योजना, किसान समृद्धि योजना,आयुष्यमान भारत, पीम विश्वकर्मा, अटल पेंशन, धन जन योजना,घर घर जल लाभुको को अगले पाँच साल तो मुक्त चावल आदि योजनाओं के बारे में जानकरी दिये,। साथ ही भाजपा जमशेदपुर महानगर अजजा मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार और भाजयुमो जिला मंत्री गणेश सरदार ने भी केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकरी दिये |ईस
मौके मुखिया पानो सरदार, सावित्री हांसदा, अभिषेक सरदार, सुदीप दे, जदुपती गोप चंद्रशेखर गुप्ता, सनत कुमार ,ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत , सान ग्राम, हेंसलबिल एवं पोटका, पंचायत भवन मे कार्यक्रम आयोजित हुई।
![](https://newsrajdhani.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240109-WA0334.jpg)