आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सानग्राम एवं हेसल आमदा पंचायत परिसर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक संजीव सरदार । शिविर में पहुंचते ही विधायक संजीव सरदार को जेएसएलपीएस के महिलाओं के द्वारा पुष्पों की माला देकर सम्मानित किया गया । जीसके पश्चात विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पूरे झारखंड राज्य में दिया जा रहा जनकल्याणकारी योजना जैसे की मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अवुया आवास, किशोरी समृद्धि योजना आदि के बारे मे जानकारी देते हुए, इसकी लाभ आवेदन देकर लेने का आग्रह की। उन्होंने शिविर में उपस्थित लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। बही प्रखंड द्वारा लगाया गया विभिन्न विभाग के विभागीय स्टलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी,सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, रजनी सड़ंगी, विद्यासागर दास, आनंद दास, मनोज सरदार, मुखिया अरधेन्धु सरदार, अभिषेक सरदार, आदि के साथ काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे