Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका के कालिकापुर एवं सोहदा पंचायत मंडप परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

 

झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पूरे झारखंड राज्य में चलाया जा रहा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोटका के कालिकापुर एवं सोहदा पंचायत मंडप परिसर में आयोजित की गई | इस दौरान हजारों की संख्या में लाभुकों उपस्थित हुए थे। शिविर में आबूआ आवास का आवेदन जमा करने के हेतु लोगों का काफी भीड़ दिखाई दी, साथ ही साथ दर्जनों स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पोटका विधायक संजीव सरदार पहुंचे। उन्होंने सम्वोधन करते हुए कहा झारखंड सरकार की मंशा है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे जिसके मद्देनजर हम सब योजना का लाभ ग्रामीणों को देने में लगे हुए हैं। उन्होंने सरकार की ओर से दिया जा रहा विभिन्न योजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हुए लाभुकों  के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया , कियाशि में लगे हुए स्टलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया । मौके पर जिला परिषद सोनामणि सरदार पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया बगराई सोरेन, वीदेन सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, मुकेश सेठ वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, सीईओ निकिता वाला के साथ आदि लोग उपस्थित रह ेेेेेेेेेेेे

Related Post