Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

टाटा मोटर्स कर्मी कमल किशोर घोष ने 50वां एसडीपी रक्तदान पूरा कर युवाओं के लिए बना प्रेरणास्रोत

 

जमशेदपुर शहर के लिए गर्व का क्षण. रक्तदान के क्षेत्र में या कहे तो सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में टाटा मोटर्स कर्मी, महासचिव वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, एवं आजीवन सदस्य पीएसएफ कमल कुमार घोष ने डेंगू जैसे संकट के बीच अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए अपना 50 बां एसडीपी रक्तदान को पूर्ण किया. साथ ही साथ स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान में अपना 65 बां रक्तदान को भी पुरा कर लिया.इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने रक्तवीर योद्धा कमल कुमार घोष का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कमल का हौसला अफजाई हैतू उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय डॉक्टर रीता सिंह, अनुभवी तकनीशियन धीरज कुमार, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. अंत में पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने कमल कुमार घोष जी के द्वारा किया गया समाज को समर्पित निस्वार्थ भाव से उनके अतुलनीय योगदान का भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया गया.

 

Related Post