पोटका प्रखंड अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत के ग्राम राजदोहा फुटबॉल मैदान में विधायक योजना से मंच सह मैदान समतलीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर विधिवद रूप से किया । शिलान्यस के मौके पर जिला परिषद हिरणमय दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, क्रांतिकारी बबलू चौधरी ,मुखिया अनिता मुर्मू, पंसस दुखू मार्डी, समीर दास, सुरेंद्र नाथ टुडू, दुर्गा प्रसाद हांसदा, जालिम मार्डी, प्रकाश टुडू, लखींद्र मुर्मू, माझी बाबा युवराज टुडू, घासीराम हेंब्रम, फुरलाई सोरेन, फागू राम हेंब्रम, जितेंद्र कंसारी, आदि के साथ झामुमो के गणमान्य नेतागण व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।