Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

कोवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर तुल ग्राम जंगल में अवैध देसी शराब फैक्ट्री को धस्त करते हुए 150 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया

मंगलवार 31.10.2023 को पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के तुलग्राम जंगल में कोवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापामारी करते हुए अवैध रूप से चलाया जा रहा देसी महुआ शराब भट्ठी को धस्त करते हुए करीब 150 किलो जावा महुवा को विनष्ट किया गया । छापामारी में एस आई पवन कुमार , नफीस अहमद, ए एस आई परमेश्वर बेसरा एवं साथ में पुलिस के जवान उपस्थित रहे

Related Post