महानवमी के दिन पोटका ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा पंडालों में निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के साथ मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद । ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग एवं डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने महानवमी को शाम के समय पोटका क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर, आदि जगह में दुर्गा पूजा पंडालों की निरीक्षण करते हुए दुर्गा पूजा में लोगों के सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए फिर निरीक्षण के लिए जादूगोड़ा चले गए। क्षेत्र में मौके पर वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, सी ओ निकिता वाला, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराव, पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडु, पवन कुमार राम, धीरज याद, एवं पुलिस बल के साथ, दुर्गा पूजा कमेटी के लोक उपस्थित रहे।