Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जमशेदपुर की इतिहास में पहली बार कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा मंडप में ही डेंगू के ऊपर प्रहार करते हुए पूजा के दौरान प्लेटलेट्स रक्त की जरूरत को देखते हुए 3 घंटे का एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा मंडप में ही, डेंगू के ऊपर प्रहार करते हुए पूजा के दौरान प्लेटलेट्स रक्त की जरूरत को देखते हुए 3 घंटे का एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिन जिन रक्तबीर योद्धाओं ने रक्तदान किया, उन सभी के बीच मनोरंजन के उद्देश्य से लॉटरी के जरिए 10 रक्तबीर योद्धाओं के लिए आकर्षक पुरस्कार की भी व्यवस्था किया गया था. आज महाष्टमी के दिन पूजा मंडप में ही 10 रक्तबीर योद्धाओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें सौभाग्यशाली बने- श्याम कुमार, अर्णव कुमार मित्रा, संदीपन दत्ता, भुवनेश्वर सिंह, गौतम कुमार राउत, विकास कुमार यादव, सौमेंद्र पाल, सुभोदीप दास, गोपाल कुमार नेपाली एवं शक्तिपदो महतो.साथ ही साथ इस आयोजन को सफल बनाने में जिन-जिन सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया कमेटी के उन सदस्यों के बीच प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा टी-शर्ट भी प्रदान किया गया. पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार के द्वारा मंडप के समीप लगभग 30 से 40 जरूरतमंद बच्चों के बीच पावरोटी का भी वितरण किया गया. इस मौके पर कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक दिलीप कुमार कर ऊर्फ बच्चू दा, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, शुभेंदु मुखर्जी, कुमारेश हाजरा, विजोन सरकार. उपस्थित रहे

Related Post