Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पोटका के पालीडीह गांव में आयोजित मां मनसा का पूजा में पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हुए

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसूनचोपा पंचायत के पालीडीह ग्राम में आयोजित मां मानसा पूजा के अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पालीडीह गांव पहुंचकर मां मनसा की पूजा में शामिल हुए। उन्होंने मां मनसा के सामने माथा टेक कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की । इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो , प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार मुखिया सिमती सरदार,, हिमांशु सरदार, जय सिंह सरदार साथ में कमिटी के सदस्यगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Post