पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत के ग्राम लोवाडीह निवासी झामुमो के नेता व माझी बाबा सिदो हांसदा का आज रिम्स अस्पताल, रांची में ईलाज के दौरान देहांत हो गया, इसकी सूचना मिलते ही उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने एवं पीड़ित परिवार से मिलने पोटका विधायक संजीव सरदार उनकी आवास में उपस्थित हुए । इस दौरान विधायक संजीव सरदार ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिए ।
मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।