Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार के नेतृत्व में पोटका अंचल अधिकारी निकिता वाला को एक ज्ञापन दिया गया

भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार के नेतृत्व में पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी निकिता वाला को एक लिखित ज्ञापन दिया गया | जिसमें कहा गया कि राखा माइंस रेंज के अन्तर्गत हरिणा , नारदा, और कोवाली पंचायत के गाँव पिटिदिरि, बुकामडीह, केसागोड़ा, लेडोकोचा, छातना, चाडराडीह, काशिडीह, गोड़िन्दा, हरिणा, और बुनुडीह आदि गाँव में विगत कुछ दिनों से जंगली हाथियों द्वारा फसल को काफी वर्वाद किया जा रहा है | हाथियों को भगाने के तत्काल वन अधिकारी, हाथी भगाओ समुह भेजने साथ ही ग्रामीणों को टार्च, बारूद उपलब्ध करया जाए । इस मौके पर मनोज कुमार सरदार के साथ
राहुल महतो, सुरज महतो, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल आदि उपस्थित थे

Related Post