Sun. Sep 8th, 2024

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

– पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में राज्य परियोजना निदेशक झारखंड सरकार के आदेशानुसार समग्र शिक्षा एवं नि:शुल्क तथा अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम 2009 की धारा 38 के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति को अत्यंत महत्वपूर्ण सौंपे गए कार्यों , समिति को सक्रिय बनाने तथा विद्यालय सर्वांगीण विकास से संबंधित सम्पूर्ण दायित्वों के निर्वाहन हेतु संवेदनशील,सजग एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से समिति की दो दिवसीय गैर -आवासीय प्रशिक्षण 12 अक्तुबर को सम्पन्न हुई। दो दिवसीय प्रशिक्षण में परिचय के साथ विद्यालय का आकलन, शिक्षा में गुणवत्ता, माता – पिता एवं अभिभावकों का बच्चों के अधिगम स्तर में बढ़ोतरी में भूमिका एवं अनुश्रवण, विद्यालय विकास योजना , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों 5+3+3+4 डिजाइन वाले शैक्षणिक संरचना जिसमें 5 वर्ष की फाउंडेशन स्टेज, 3 वर्ष का प्रिपेरटॉरी स्टेज, 3 वर्ष का उच्च माध्यमिक स्टेज एवं 4 वर्ष का माध्यमिक स्टेज होगा। कक्षा तीन, पांच एवं आठ में परीक्षाएं होगी । कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेगी मगर स्वरूप बदल जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग पर जोर होगा । छात्र-छात्राएं 12वीं पास करके निकलेंगे तो उसके पास एक ऐसा कौशल होगा जो आगे चलकर आजीविका के रूप में काम आ सकता है। इन सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षक सीआरपी दिलीप महतो ने बारी-बारी से प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, सदस्य जय हरि सिंह मुंडा, शिवजन सरदार, उज्जवल कुमार मंडल ,बीरबल सरदार ,रंजीत सरदार, शिक्षक प्रतिनिधि सुविला सरदार ,टिमरल मेनन टिग्गा ,अतुल महतो, मिथुन गुप्ता, बाल संसद प्रतिनिधि दिनेश सरदार व मनिसा दास आदि उपस्थित थे । अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन ने सभी सदस्यों को सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

Related Post