पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला रिसोर्ट में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड के 34 पंचायत की 164 बुथो का एक दिवसीय बुथ प्रभारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड के 34 पंचायत से आए हुए सभी 164 बूथ का , अध्यक्ष, सचिब शामिल हुए। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन , मुख्य प्रवक्ता विधायक संजीव सरदार, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, जिला सचिव घनश्याम महतो उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एक एक बुथों के अध्यक्ष से सिधा संवाद व बुथों की स्थिति की जानकारी लेकर किया गया। मौके पर बक्ताओं ने कहा बुथ कमेटी ही पार्टी का रीढ है।बुथ कमेटी मजबूत है तो किसी भी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहां गया कि प्रशिक्षण शिविर में ज्ञात हुआ कि पोटका में बुथ कमेटी सशक्त है। जिला अध्यक्ष ने एक माह में पुन: बुथ कमेटी गठन करने का निर्देश प्रखंड कमेटी को दिया। बक्ताओ ने कार्यकर्ताओं को राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जनहित में हो रहे कार्य को सुदूरवर्ती गांव गांव तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर क्रांतिकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, विद्यासागर दास, रजनी सड़ंगी, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, ,,हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, मनोरंजन सरदार, देव् पालित, बापी भट्ट मिश्रा , ओम प्रकाश गुप्ता ,शुभम बोस, लालतू दास समेत आदि लोग उपस्थित रहे