Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका थाना क्षेत्र के नेतोसाई गांव में चाची का हत्यारे आरोपी भतीजा हारेन माझी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में।

विगत दिनों पोटका थाना क्षेत्र के नेतोसाई गांव से फोन के माध्यम से पोटका पुलिस को एक औरत की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुआ था। बही पोटका पुलिस घटना की जांच एवं सत्यापन हेतु बरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सशस्त्र बल के साथ शीघ्र घटनास्थल पहुंचा । घटनास्थल पर एक औरत का शव मृत अवस्था में पाया । घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन मृतिका का पति सूरज माझी जमशेदपुर के लिखित आवेदन के आधार पर अभियुक्त हारेन माझी का ऊपर पोटका थाना में एक मामला दर्ज किया गया। इसके पश्चात अभियुक्त हारेन माझी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महदय के दिशा निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महदय के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा छापामारी करके अभियुक्त हारेन माझी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ने कांड में सांलिप्ता शिकार किया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। मृतिका साकरो मुर्मू के साथ आपसी प्रेम प्रसंग में विवाद के कारण अभियुक्त द्वारा हत्या करने की बात को बताएं। गिरफ्तार अभियुक्त हारेन माझी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू साथ में सशस्त्र बल उपस्थित रहे।

Related Post