Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

दुर्गा पूजा को लेकर ,पोटका एवं कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई

दुर्गा पूजा को देखते हुए पोटका प्रखंड के, कोवाली एवं पोटका थाना परिसर में शुक्रवार 6.10.2023 को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशासन के लोग और पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में होने वाली लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमेटी के लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बैठक में प्रशासन की ओर से पूजा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। पूजा क्षेत्र में नशीले पदार्थ का सेवन एवं बिक्री दोनों पर रोक रहेगी। तेज रफ्तार वाहन का परिचालन करने पर उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा के समय भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगी। हुड़दंग मचाने वाले पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वैसे मनचलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। पोटका प्रखंड अंचल अधिकारी निकिता वाला ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ पूजा मनाए। इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम ने कहा आपस में भाईचारा बनाए रखें एवं शांति, सौहार्द पूर्वक महल में पूजा मनाए। बैठक में पोटका अंचल अधिकारी निकिता वाला, इंस्पेक्टर इंद्रा देव राम, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊंराव, पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू,धीरज कुमार यादव,पवन कुमार, नफीस अहमद हल्दीपोखर पुर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, होंपना महाली, उपेंद्रनाथ सरदार, शैलेंन गुहा,प्रमोथो नाथ शर्मा, ,सुरजीत कुंडू,दुलाल मुखर्जी, कृष्णा गुप्ता,बिष्णु कुम्भकार,महम्मद कादिर, गौरांग साव, दिलीप अग्रवाल,मृणाल कांति पॉल,शांतनु शर्मा,असलम ,पुलिन विहारी राणा,कान्हू किशोर बेरा,बिजय पॉल,त्रिनाथ पॉल,बलराम दास , चंचल मंडल,बबलू चौधरी, शिव शंकर दास, राधा साव, पिंटू गुप्ता,जयपाल मुंडा,जिकरुल होदा ,, सुसेन सरदार, किसन गुप्ता, महेंद्र सिंह, अमित पाल्, बबलू भट्टाचार्य, गौतम सिंह सरदार, विश्वनाथ सरदार,रंजीत प्रधान,काडु रहमान आदि उपस्थित थे।

Related Post