Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आदिवासी भूमिज- समाज झारखंड की ओर से ,तेतला वीर शहीद गंगा नारायण सिंह भवन में, दिशुया करम मिलन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन।

पोटका के तेतला वीर शहीद गंगा नारायण सिंह भवन में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की ओर से जयपाल सिंह सरदार की अध्यक्षता में एवं बृहस्पति सरदार के संचालन में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य चार विषय पर चर्चा हुआ ।एक- 2023 की तरह इस बार दिशुया करम मिलन समारोह, दूसरा- T R I के द्वारा पोटका प्रखंड के भूमिज समुदाय का सोद , तीसरा- वैचारिक मतभेद में भी सामाजिक एकता कायम करने पर चर्चा, चौथा-झारखंड कार्मिक चयन आयोग के द्वारा भूमिज- भाषा को बार-बार दरकिनार करने के संबंध में चर्चा हुई। अनान्य में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के द्वारा 2022 को किया गया सामाजिक, सांस्कृतिक, सर्वे पर चर्चा हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक दिशुया करम मिलन समारोह को बेहतर से बेहतर किया जाएगा। बैठक में युवाओं ने आयोजन होने वाली करम मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए समवर्ती राज्य उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं बिहार में संपर्क करने का निर्णय लिया। बैठक में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार, साथ में हरिश भूमिज-, बुद्धेश्वर सरदार, रोथु सरदार, शंकर सरदार, कार्तिक सरदार, सुखदेव सरदार, लखविंदर सरदार , सुदर्शन भूमिज, परमिला सरदार, गौरी सरदार,जयंती सरदार, गुरुवारी सरदार, पूजा सरदार, लक्ष्मी सरदार, आराधना सरदार ,सामू सरदार, शुक्ररा सरदार, गौतम सरदार, आदि उपस्थित रहे

Related Post