Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

टाटा ब्लूस्कोप स्टील के रक्तवीरों ने किया डेंगू के ऊपर प्रहार,60 यूनिट रक्तदान के जरिए इलाजरत जरूरतमंदों के लिए निभाया मानव धर्म

जमशेदपुर के बहुचर्चित कंपनियों में से एक टाटा ब्लू स्कोप स्टील अपने सीएसआर के तहत, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं पीएसएफ के सहयोग से सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, जहां पूरा शहर डेंगू जैसे भीषण महामारी के संकट को झेल रहा है एवं लगभग सभी अस्पताल ऐसे मरीजों से पटा पड़ा है, टाटा ब्लू स्कोप स्टील ने एक पहल करते हुए अपने कंपनी परिसर में ही काफी कम समय में अपने रक्तवीरों के साथ एक रक्तदान शिविर आयोजित कर निभाया इंसानियत धर्म. वहीं उद्देश्य रहा इसी रक्तदान के जरिए डेंगू से ग्रसित मरीजों को प्लेटलेट्स ( आरडीपी ) प्रदान हो सके. कंपनी में कार्यरत कई पुरुष एवं महिलाओं ने आज रक्तदान करते हुए पेश किया मानवता का मिसाल.

Related Post