Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार ने झारखंड ओडिशा को जोड़ने वाली NH220 सड़क का बदहाल स्थिति का मामला झारखंड विधानसभा में आयोजित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक में रखी, बदहाल स्थिति को सुधारने का निर्देश विभाग के पदाधिकारीओं ने दिया

झारखंड-ओडिशा को जोड़नेवाली हाता-तिरिंग राष्ट्रीय राजमार्ग -220 के बदहाल स्थिति को मामला पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा परिसर मे आयोजित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक मे रखी, जहां पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (एनएच विभाग) वाहिद अंसारी एवं एनएचएआई के आरओ डीके मिश्रा ने तत्काल सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हाता-तिरिंग एनएच-220 झारखंड-ओडिशा को जोड़नेवाली प्रमुख सड़क है, लेकिन तीन किमी तक सडक की बदहाली से सभी परेशान है. सड़क एनएचएवाई के अधिन है. सड़क मरम्मत को लेकर लगातार केंद्रिय मंत्री एवं विभाग को ट्विट किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. वाहनों का आवागमन ठप सा है, लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने अपने स्तर से दो-दो बार मरम्मत कराया. बैठक मे उपस्थित मुख्य अभियंता (एनएच विभाग) वाहिद अंसारी के समक्ष रखा और एनएचएआई के आरओ डीके मिश्रा को फोन करके बताया, जहां दोनो विभागीय पदाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द विभाग के पदाधिकारी स्थानीय विधायक संजीव सरदार के साथ मिलकर सड़क का निरीक्षण करेंगे. विभाग का प्रयास होगा कि दुर्गा पूजा के पहले सड़क का मरम्मत कर लिया जाये. इसके लिये तत्काल प्रकिया शुरू कर दिया जायेगा. यहां बैठक की अध्यक्षता सभापति सविता महतो ने किया.

Related Post