Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गुप्त सूचना के आधार पर कोवाली पुलिस द्वारा छापामारी करके तीन पेटी नकली शराब, पांच गैलन स्प्रिट के साथ अन्य शराब से संबंधित वस्तुएं बरामद कर एक आदमी को किया गिरफ्तार ।

गुप्त सूचना के आधार पर कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव के नेतृत्व में बालीडीह. NH220 मुख्य सड़क पर चेकिंग लगाया गया । चेकिंग के दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के ढीपा साईं गांव के रहने वाला लाल चांद दास के ऑल्टो 800 गाड़ी से तीन पेटी शराब बरामद किया गया एवं उनके निशान देही पर पुलिस द्वारा उनके घर में छापामारी करके आसमानी रंग के पांच गैलन कच्चा स्प्रिट ,लगभग 175 लीटर स्टर्लिंग रिसर्व कंपनी का 1328 पीस स्टीकर, रॉयल स्टैज कंपनी का 1440 स्टीकर,8 पी0 एम0 कंपनी का 80 पीस कैप होल्डर, इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ60 पीस कैप होल्डर,8 पी0 एम0 लिखा हुआ 10 बंण्डल काला रंग का कभर,एम0 डी0 लिखा हुआ ढक्कन,230 पीस कैप गोल्ड कंपनी का प्लास्टिक का खाली बोतल 30 पीस बरामद हुआ। जिसमें पकड़ा गए लाल चांद दास को विधिवत गिरफ्तार किया गया। छापामारी में कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराव के साथ उप निरीक्षक पवन कुमार, धीरज कुमार यादव, राजेंद्रर किस्को, के साथ पुलिस के जवान लोग उपस्थित रहे।

Related Post