Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जनसुनवाई में पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र ने सिदिरसाईं हाॅल्ट के दोनों छोर का 12 किलोमीटर लंबी कोवाली से तिरंग तक सड़क निर्माण की मांग रखी

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत भवन में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता के द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में टांगराईन ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों ने टाट बादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर स्थित सिदिसाई हॉल्ट के दोनों छोर का 12 किलोमीटर लम्बी कोवाली से हॉल्ट होते हुए टांगराईन, कोपे,किसानडिह,मरांगमाली ,तिरिंग राष्ट्रीय राज्य मार्ग 220 को जोड़ने वाली सड़क निर्माण की मांग उठाई। इस विषय पर कोवाली,टांगराईन,चाकड़ी रसुनचोपा,हेसड़ा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का एवं 400 ग्रामीणों का हस्ताक्षरित एक आवेदन पत्र सोपी गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के उपायुक्त को पत्र लिखते हुए संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के मांग के आधार पर यथाशीघ्र सड़क निर्माण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
ज्ञात हो कि सिदिरसाई हॉल्ट पर झारखंड उड़ीसा दो राज्यों को जोड़ने वाली दो पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है जिसमें प्रत्येक दिन सैकड़ो यात्री एवं व्यापारी सफर करते हैं दोनों छोर का सड़क कीचड़ से लतपत होने के कारण यात्रियों को अनेक असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके बन जाने से आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को सहूलियत होगी। आवेदन पत्र देने के समय पंचायत समिति रामेश्वर पत्रों के साथ संबंधित पंचायत के मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य संगीता सरदार असित सरदार, महतो जी, मोहनलाल सरदार, आशुतोष मंडल, जयराम सरदार उज्जवल कुमार मंडल आदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post