Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

पोटका के हल्दीपोखर बाजार में दुर्गा माता की भग्य पूजा पंडाल दक्षिणेश्वर कालीबाड़ी की तर्ज पर बनाने हेतु बुधवार को भूमिपूजन संपन्न

*

हल्दीपोखर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य दुर्गा पूजा का पंडाल निर्माण कार्यों का शुभारंभ पंडित जी के हाथों भूमि पूजन करने के पश्चात मां दुर्गा की भग्य पंडाल दक्षिणेश्वर कालीबाड़ी के तर्ज पर निर्माण का कार्य हल्दीपोखर के सुदामा टेंट के द्वारा शुरुआत किया गया। इस अवसर पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, अध्यक्ष सुरजित कुंडू,सचिव शैलेंद्र गुहा,दिलीप राम,दिलीप अग्रवाल,विजय केड़िया,रमेश मोदी, विष्णु कुंभकार,अनुप गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, सुदीप डे,सूजय नंदी, संजय कुंडू,पत्रकार राकेश मिश्रा, पत्रकार बिरेन्द्र सिंह, अंजय सिंह,विशाल गुप्ता, कृष्णा नंदी,निलेश खंडेलवाल, बापी सेठ,पिंटु पालित आदि उपस्थित थे।

Related Post