Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

पोटका बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से सोना गाड़ा गांव में पारंपरिक सामाजिक नेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन

पोटका के तेतला पोड़ा पंचायत अंतर्गत गांव सोनागाड़ा में बड़ा सीगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से पारंपरिक सामाजिक नेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें सोना गाड़ा, गितिलडिह, डोकर साईं, सादेडी, गोमीरकोचा, चाडिॅया, पोड़ा तेतला , चिलिंग गोड़ा, तिलाईडीह, बड़ा सिगदी,तुड़कुडीह, नूतनडीह, धिरोल, ग्वाल काटा, एवं बोरा काटा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सामाजिक नेताओं का जिम्मेदारी, उसकी भूमिका, और ग्राम सभा में सक्रिय भागीदारी बने। इसके साथ वन अधिनियम 2006 और ग्राम सभा को उनकी ढांचा गत व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने पर हुआ। गांव के ग्राम प्रधान अजीम सरदार ने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का परिचय लिया। तत्पश्चात लखींद्र सरदार ने आज हुई प्रशिक्षण के विषय प्रवेश किया। प्रशिक्षक के रूप में संस्था के निर्देश सिद्धेश्वर सरदार, समन्य जलधर पात्र, पंचायत कोऑर्डिनेटर जवा टुडू, पंचायत स्रोत व्यक्ति गौरी सरदार, अर्जुन सरदार, सुरेश सरदार, जयंती सरदार, बारी-बारी से विषय को लेकर जानकारी दिया। इस प्रशिक्षण में गामिर कोचा के प्रधान मेंयालाल भूमिज, वीर सिंह सरदार, पावेत माडीॅ, उप मुखिया प्रमिला सरदार, अनिता कुमारी, जसोदा सरदार, रवि सरदार, उत्तरा सरदार, तुला सरदार,रीला सरदार, सालगे भूमिज, नाया अजीत सरदार, देऊरी राजाराम सरदार, नरेश सरदार सीरोम सरदार, नरेंन सरदार, रामेश्वर सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post