पोटका 07/09/2023 -जन्माष्टमी के मधुर बेला में बुधवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधन कारिणी समिति के सदस्य श्री दिनेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सबिता महतो, एवं आचार्य श्री गोवर्धन बेरा जी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मौके पर उपस्थित समाजसेवी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजन करने का उद्देश्य- छात्र-छात्राओं में राधा – कृष्ण के आचरण के भाव भरना है। इस कार्यक्रम में कुल- 1 4 प्रतिभागी भाग लिए । प्रतिभागियों को श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने उपहार देकर मनोबल बढाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी का सहयोग रहा।