5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के हिंदी मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। शिक्षक दिवस पर ,हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज हुई सामिल । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से बनाये गए उपहार शिक्षकों को भेंट की। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा शिक्षकों दिवस को लेकर भाषण भी दिया। बही मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने विद्यालय के सभी शिक्षक गणों को बधाई दी एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सुभकानाएँ दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक असद जमा,निर्मला कुंडू,रिना नंदी,सुशीला मुंडा,हुर्रियत आदि शिक्षक के साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।