जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दी पोखर कुमारपाड़ा के रहने वाले शिबू नामता चाईबासा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे कृष्णा होटल में सर्वप्रथम पिछले 7 महीना पहले भब साहू के साथ काम करने गया था कुछ दिन तक काम करने के बाद अपना घर वापस आ गया था, फिर दोबारा रक्षाबंधन 30 अगस्त को शिबू नामता भब साहू के साथ काम करने के लिए घर से चाईबासा स्थित कृष्णा होटल गया था। जिसके पश्चात होटल में एक दिन कार्य करने के बाद 31 अगस्त को होटल मालिक का फोन आया कि शिबू शौच करने के लिए सुबह होटल से गया वापस वही लौटा इस मामले को लेकर परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर शिबू अब तक कहीं पता नहीं चल पाया जिसके लिए शिबू नामता के परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल हो गया। मामले को अपने लड़का का खोजबीन के लिए पिता दिलीप नामता का द्वारा पोटका के कोवाली थाने में अपना लड़का शिबू नामता का फोटो एवं लिखित दिया गया एवं चाईबासा थाना में भी लिखित एवं फोटो भेजा गया। है । बताया जा रहा है कि शिबू नामता अपने माता-पिता पत्नी एवं दो बच्चों के साथ कुम्हार पाड़ा में रहता है ¦ गरीब होने के कारण शिबू नामता होटल में काम करके अपना परिवार का गुजर बसर करता था।
वाइट–कल्याणी नामता —शिबू नामता के मां