यूनियन बैंक एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर काउंसिल की एक बैठक जमशेदपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के शाखोंओं से आए हुए सदस्यों ने भाग लिया एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष राजेंद्र कीन्डो के द्वारा की गई। इस बैठक में काउंसिल के वरिष्ठ एवं पूर्व महामंत्री जितेंद्र चौधरी और उज्जवल लकड़ा उपस्थित होकर अपनी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष राजकुमार रजक ने संगठन के प्रति अपनी और सभी सदस्यों की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी से अवगत कराया। हमारा संगठन झारखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष में अपना स्वामित्व कायम रखने वाला संगठन है। हमारा संगठन ही आर ओ,जेड ओ एवं केंद्रीय कार्यालय के वरीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक करती है। और सदस्यों के समस्याओं का समाधान करती है। इस बैठक में घनश्याम,अखिलेश कुमार,संदीप कुंडू,अमित कुमार गोण्ड,विनय कुमार,जुलतव,किरण एक्का एवं रीता मंडल आदि उपस्थित थे।