Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

राजनगर प्रखंड अंतर्गत हैंसल बजरंगबली पूजा समिति की ओर से तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं V B D A के सहयोग से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हैसल में 22 वां एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल में रविवार 3- 9 -2023 को बजरंगबली समिति की ओर से तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऐसोसिएशन के सहयोग से 22 वा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांव से काफी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करने के लिए पहुंचे। यह रक्तदान शिविर समिति के लोगों द्वारा2001 से चालू किया गया है जो कि प्रत्यक्ष साल होते हुए आ रहा है। रक्तदान शिविर में उपस्थित युवाओं के अंदर रक्तदान करने के लिए जोश एवं उत्साह काफी दिखाई दी। समिति के अध्यक्ष गोपाल सरकार ने कहा कि यह रक्तदान शिविर का आयोजन 2001 से चालू हुआ है जो कि हम लोग 22 साल से करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने कहा की 2001 के पहला रक्तदान कैंप में 70 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था। इसके पश्चात प्रत्येक साल रेगुलर करते हुए बीते साल तक 150 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था उम्मीद करते हैं कि इस साल आज के दिन 150 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह होगा। रक्तदान शिविर में मौके पर बजरंगबली पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सेक्रेटरी मनोज पटनायक, कोषाध्यक्ष आनंद साहू सदस्य जामिनी महकूड़, दिवा सिंह पटनायक, संजीत अधिकारी, निवा प्रधान मानस साहू, साहित्यकार सुनील दे आदि के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं भी बी डी ए के लोग एवं साथ में गांव के गणमान्य लोक उपस्थित रहे

Related Post