*रक्तदान जागरूकता के तहत ” रक्तदान जीवनदान ” जन जन तक रक्तदान के प्रचार प्रसार एवं उनके महत्व को बताने कोलकाता के जयदेव राउत दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से साइकिल के जरिए रक्तदान का प्रचार प्रसार करते हुए, पूरे पश्चिम बंगाल होते, झारखंड, विहार, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, पंजाब, गुजरात, उड़ीसा एवं आज घाटशिला गालुडीह होते हुए जयदेव राउत जी साइकिल रथ लेते हुए पहुंचा जमशेदपुर ब्लड सेंटर. गालुडीह पहुंचते ही वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के प्रदीप घोषाल, जी. नरेश कुमार, सुब्रतो दास, एवं आशीष राय जी ने अभिवादन करते हुए जमशेदपुर के धरती में स्वागत किया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचते ही रक्तबीर योद्धा जयदेव राउत जी का जमशेदपुर ब्लड सेंटर, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, ने भव्य स्वागत किया गया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति जी ने ऐसे वीर रक्तबीर योद्धा का गर्म जोशी से स्वागत किया. जयदेव राउत जी का एक वर्ष का यह रक्तदान जागरूकता अभियान एक अक्टूबर 2023 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में समाप्त होगा. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत पाॅल, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर विनीता कामत, डॉक्टर रिता सिंह, भीवीडीए के सचिव कमल कुमार घोष, वरीय सदस्य प्रदीप घोषाल, अरिजीत सरकार, प्रभुनाथ सिंह के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.