Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

जमशेदपुर जुबली पार्क में हुआ आओ मिलकर पड़े कार्यक्रम

जमशेदपुर।पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जुबिली पार्क में ‘आओ मिलकर पढ़ें ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) एवं फेसबुक ग्रुप जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की संयुक्त पहल पर पिछले माह से यह कार्यक्रम शुरू किया गया था।
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।
अरविंद तिवारी ने बताया कि लोग धीरे-धीरे किताब पढ़ना छोड़ रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत रहती है कि बच्चे ज्यादातर मोबाइल ही देखते रहते हैं। बच्चों को मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए जरूरी है कि अभिभावक भी किताब पढ़ने की खुद आदत डालें। तभी बच्चों में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभोजित घोष, सविता घोष, शिवानी गिरी, सार्थक गिरी, राजेश कुमार ,तरुण कुमार,वर्णाली चक्रवर्ती, सपना चौधरी, अनुराग अरविंद रुद्रांश राज, अंतरा चौधरी, इशिका पटनायक आदि मौजूद थे।

Related Post