पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र में आदिवासी भूमिज समाज एवं आदिवासी समन्वय समिति के द्वारा मनसंस्कृति रखते हुए विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा वीर शहीदों को याद करते हुए उनके फोटो पर मल्लार्पण किया गया। वही पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि आदिवासियों को अपने संगवैधानिक अधिकार के साथ स्थानीय आदिवासी हित में जल ,जंगल ,जमीन, संरक्षण के कानून एवं अपने हक अधिकार मिले। उन्होंने कहा आदिवासी पर जो अत्याचार हो रहा है, उसे खनिज संप्रदाय से जो बेदखल किया जा रहा है उसको सुरक्षा दे और भाषा संस्कृति एवं अस्मिता को बनाए रखने में संरक्षक बने और आदिवासियों को इंसान का दर्जा दिया जाए। मौके पर पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, हरीश भूमिज, विभीषण सरदार, हेमंत सरदार, गौरी सरदार, जयंती सरदार, अनीता सरदार, पार्वती माडीॅ, जवा हसंदा , आदि उपस्थित रहे