Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने स्वर्गीय अरुण कालिंदी की विधवा पत्नी को निजी तरफ से आर्थिक सहयोग करते हुए, जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराई

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत नवोदिपनगर निवासी 35 वर्षीय अरुण कालिंदी की असामायिक निधन हो जाने से , सूचना पाकर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मृतक का घर पहुंचे उन्होंने मृतक की विधवा पत्नी को सांत्वना देते हुए निजी तरफ सेआर्थिक सहयोग की। स्थिति को देखते हुए । रोती बिलखती विधवा को मुखिया देवी कुमारी ने कहा हर संभव सहयोग करते हुए विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाई जाएगी। अरुण कालिंदी की असामयिक मृत्यु हो जाने से उनके 4 बच्चों का भार विधवा पर आ गई है, पूर्व में ही ऋण में डूबा इस परिवार को चलाने में इस विधवा को कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । जिसे देखते हुए मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा उक्त विधवा को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहल की जाएगी ताकि आगे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए। उन्होंने स्वर्गीय अरुण कालिंदी की विधवा पत्नी को जल्द से जल्द मृत्यु सर्टिफिकेट उपलब्ध कराई ।

Related Post