पोटका प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर निवासी अर्जुन भकत विगत दिनों घाटशिला स्टेशन से राखामाइंस स्टेशन ट्रेन से आने के दौरान गालुडीह चंद्ररेखा के समीप गिरने से गंभीर रूप से घायल होने के कारण टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में ईलाज चल रहा था । ईलाज के दौरान अस्पताल का कुल बिल 2,19,545 /– रुपया हो गया था । मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल में 86,500/– रू ही दे पाए थे, परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण बकाया राशि 1,33,045 रू देने में असमर्थ थे, जिसके कारण अस्पताल से उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रहा था, इसकी सूचना झामुमो युवा नेता रामकृष्ण भकत ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार को दी, विधायक ने तत्काल आपने संज्ञान में लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से बात कर बकाया बिल 1,33,045 रू माफ कराए । जिसके पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिया गया । जिसके लिए मरीज के परिजनों ने विधायक संजीव सरदार को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त की।

