Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विधायक संजीव सरदार पोटका क्षेत्रों में कई योजनाओं का शिलान्यास 20 जुलाई 2023 को करेंगे

पोटका विधायक संजीव सरदार अपने विधायक निधि से गुरुवार 20,7 ,2023 को कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जानकारी देते हुए बताया कि यह शिलान्यास कार्यक्रम 20 जुलाई गुरुवार को आहूत किया गया है जो क्रमशः इस प्रकार है :-पंचायत- हेंसल आमदा सुबह 11 बजे चाड़री पाठ में चौपाल निर्माण,समय 12 बजे जामदा पंचायत, ग्राम बड़ा भालकी में चौपाल निर्माण,समय-1बजे पंचायत-कोवाली, गांव-खाराय धुटू में पीसीसी पथ निर्माण ,
2.30 बजे, पंचायत -टांगराईन, गांव-टांगराईन में भवन निर्माण।
समय-3:30 बजे, पंचायत-हेंसड़ा, ग्राम-बड़ा बागलता ,भवन निर्माण। अत: नेतागण, कार्यकर्ता साथियों एवं शिलान्यास से संबंधित पंचायतों के तमाम पदाधिकारियों को सूचना के आधार पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर समय उपस्थित होने का सूचना दी गई

Related Post