Sun. Sep 8th, 2024

परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय बालूमाथ को प्लस टू में अपग्रेड किया जाए अनीता देवी उपाध्यक्ष 

*परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय बालूमाथ को प्लस टू में अपग्रेड किया जाए*

अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार

टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय को +2 में अपग्रेड करने का अनुरोध किया है l उन्होंने बताया है कि बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत कई उच्च विद्यालय है जबकि एकमात्र +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय है, जिससे कि प्लस टू उच्च विद्यालय बालूमाथ में विद्यार्थियों का काफी भार रहता है l वर्तमान समय में उक्त विद्यालय में 3000 से ज्यादा विद्यार्थी नामांकित है l विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए न तो पर्याप्त संख्या में बैठने के कमरे हैं और न ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है l

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि परियोजना इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय +2 में अपग्रेड होने की सारी अर्हताएं पूरी करता है l विद्यालय में जहां 3 एकड़ का अपना परिसर है, जिसमें चारदीवारी भी है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय का अपना 100 बेड का हॉस्टल भी उपलब्ध है l परियोजना विद्यालय को अपग्रेड करने से एक तरफ जहां विद्यार्थियों को सुलभ शिक्षा मिल पाएगी, वहीं दूसरी ओर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का भार भी कुछ कम हो सकेगा l यह काम जनहित में अत्यंत आवश्यक है l

 

ज्ञात हो कि बालूमाथ क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने हेतु उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा शुरू से ही काफी प्रयास किया जा रहा है l चाहे वह सभी पंचायतों में पुस्तकालय बनाने का मामला हो , बालूमाथ में डिग्री कॉलेज निर्माण का मामला हो या विद्यालय की जमीन के अतिक्रमण का मामला हो l

 

उपाध्यक्ष महोदया ने हर मंच पर पर इस बात को बखूबी रखने का काम किया है l

उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार बालूमाथ के बच्चे बच्चियां मेहनती हैं और विगत वर्षों में अच्छे परिणाम आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के विद्यार्थी आगे चलकर पढ़ाई के क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे l

Related Post