Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

चंदवा में तलाब जीर्णोद्धार के नाम पर लूट मची ,वही एक ऐसा तालाब जहां तलाब में दशगात्र भवन निर्मित

लातेहार जिला में तलाब जीर्णोद्धार के नाम पर लूट मची ,वही एक ऐसा तालाब जहां तलाब में दशगात्र भवन निर्मित

 

 

 

चंदवा।चंदवा लातेहार जिला में इन दिनों तालाब जीर्णोद्धार का कार्य जोरो से चल रहा है। दौरा के क्रम में देखा कि चंदवा प्रखंड के लाधूप पंचायत के लाधुप डैम का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। यह तलाब का जीर्णोद्धार लगभग 85 लाख रुपये कि राशि से कराई जा रही है। जीर्णोद्धार का कार्य चलने के दौरान देखा गया कि जिस जगह तालाब में निकासी का मुंह बनाया गया है। ठीक उसी जगह पर दशगात्र भवन का भी पूर्व से निर्मित है। उसके साथ ही तालाब निर्माण में देखा गया कि जैसे तैसे कार्य करके तालाब का जीर्णोद्धार का काम किया गया है।

इसी तरह से चंदवा प्रखंड ही नहीं पूरे लातेहार जिला में कई करोड़ रुपए के लागत से बड़े-बड़े चेक डैम का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है जो विकास के नाम पर फिसड्डी कहा जा सकता है जीर्णोद्धार के नाम पर यूं कहे तो जिले के कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की बंदरबांट की जा रही है जिसको देखने वाला किस जिला में कोई भी नहीं है चंदवा प्रखंड के क्षेत्रों में कई तालाब का जीर्णोधार का कार्य किया गया जो कई लाख रुपए की एक तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है जिले कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार और कनीय अभियंता से पूछे जाने पर इन दोनों के द्वारा कहा जाता है कि कार्य बिल्कुल सही हो रहा है परंतु ग्रामीण इस क्षेत्र के जीर्णोद्धार का कार्य देखकर विरोध करते हैं परंतु ऐसे कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर कोई अंकुश लगाने वाला मानो कोई दिखाई ही नहीं पड़ता है राज्य का विकास केवल फिसड्डी ही दिखाई पड़ रही है कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता और ठेकेदार मालामाल होते जा रहे हैं और ग्रामीण स्तर का विकास बिल्कुल ही नहीं हो पा रही है संबंधित पदाधिकारियों का तो कोई जवाब ही नहीं है देखा जा रहा है कि लातेहार जिला में विकास के नाम पर लूट मची है।

Related Post