पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर में हल्दीपोखर शिव मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शिव गाजन पर्व धूमधाम से मनाई गई। मौके पर गाजन पर्व को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब । यह पर्व राजा महाराजा के समय से पूर्वजों द्वारा करते हुए चले आ रहा है ।वही हल्दीपोखर में रविवार शाम को भगवान शिव केपाठ भोक्ता द्वारा 13 दिन एवं शिव भक्तों द्वारा 3 दिनों का कठोर उपवास के बाद जाम डाली का आयोजन किया जाता है। जिसमें 400 से अधिक संख्या में शिव भक्तों ने कठिन व्रत का पालन करते हुए जामताली का आयोजन किया गया। जिसमें हल्दीपोखर के कमल तालाब से सभी शिव भक्तों द्वारा नहाए धोए विधिवत पूजा अर्चना कर बैंड बाजे के साथ रैली के माध्यम से झूलन करते हुए हल्दीपोखर के रंकनी मंदिर , होते हुए शिव मंदिर पहुंचकर जाम डाली का समापन हुए । जिसके पश्चात रात को भक्तों के द्वारा गोरिया भार लाने के बाद भक्तों द्वारा छौ नित्य प्रस्तुत किया जाता है। वही भक्तों ने शिव मंदिर मैं 13 दिनों तक भगवान शिव की पूजा अर्चना करती है।, शिव भक्तों का मानना है कि इस पर्व में भगवान शिव की उपासना करने से सभी मनोकामना पूर्ति होता है, जैसे कि अच्छी बारिश, अच्छी फसल और लोगों में सुख, शांति एवं आपसी सद्भावना कायम रहता है। इस मौके पर कमेटी के उपदेष्टा बबलू चौधरी, अध्यक्ष मनोज कुमार सरदार, सुनील मुंडा, सचिव राम सिंह, सीमंतो पालीत, , सूरज मंडल, सदस्य- रामलाल गोप, सुब्रत पालीत, सुरेंद्रनाथ सरदार, झुनटा पात्र, आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

