Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

शौचालय जाने के बहाने पुलिस की गिरफ्तार से भागा अपराधी, पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर निवासी काजल राय ने पुलिस की गिरफ्त से एमजीएम अस्पताल से शुक्रवार को सुबह फरार हो गया। जिसे पुलिस ने साकची कोर्ट के पास उसे धर दबोचा। बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया आरोपी काजल राय का इलाज एमजीएम अस्पताल में करवाया जा रहा था इसी क्रम में वह उल्टी करने के बहाने शौचालय गया और हथकड़ी को अपने हाथ से निकाल दीवार फांद कर फरार हो गया।
घटना के बाद तमाम पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे साक्षी कोर्ट के पास जाकर धर दबोचा। ज्ञात हो कि सीतारामडेरा में चोरी की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने छाया नगर के रहने वाले काजल राय को गुरुवार को अपने हिरासत में लिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार की सुबह उसे जेल भेजने के लिए एमजीएम अस्पताल में उसको लेकर मेडिकल कराने गई थी जहां पुलिस की गिरफ्त से वह भागने में असफल रहा।

Related Post