पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता हल्दीपोखर आदि जगहों में शुक्रवार को सुबह बट सावित्री पूजा की धूम रही। वही सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री की पूजा श्रद्धा भाव से की गई इस कठिन व्रत को सुहागिनी महिलाओं द्वारा उपवास रहकर वट वृक्ष के चारों और कच्चा सुता बांध कर किया जाता है सुहागिनी महिलाओं द्वारा वट वृक्ष के नीचे फल आदि देकर विधि विधान के साथ श्रद्धा मन से पूजा अर्चना करते हुए, पति एवं पुत्रों की दीर्घायु की कामना करते हैं। पूजा अर्चना के बाद सुहागिन महिलाओं द्वारा एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लेता है सुहागिन रहने का आशीर्वाद लेता है