Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जर्जर सड़क का अविलंब निर्माण कराने हेतु जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

जर्जर सड़क का अविलंब निर्माण करने के संबंध मे पूर्णिमा मलिक ने मांग पत्र सौंपा कार्यपालक अभियंता को,पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति मे है जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क का आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए । शीतला चौक से सुंदरनगर कैनल तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है। आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए,त्रिवेणी चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है । आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए,शीतला चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है । आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए, पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत कीनुडीह बस्ती मे लगभग 1 कि० मी० सड़क निर्माण । अविलंब कराया जाए,घाघीडीह केन्द्रीय कारा मुख्या द्वार से बेड़ाढिपा होते हुए मतलाडीह मुख्या मार्ग तक सड़क का निर्माण,घाघीडीह केन्द्रीय कारा के पीछे टी० आर० एफ० कालोनी होते हुए डूप्लेक्स कालोनी तक सड़क का निर्माण,प० हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामोई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक सकड़ का निर्माण कराया जाए । मुख्य रूप से उपस्थित मानिक मल्लिक, देवरोतो बिस्वास, सुप्रीयो, मिलन मजूमदार, मोजीव आदि उपस्थित थे।


बाइट – मानिक मल्लिक

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post