Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सरकारी जमीन के छेड़ -छाड़ के विरोध में आई ग्राम सभा

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा पंचायत के ग्राम सभा लोवाडीह में सरकारी जमीन जिसका मौजा -लोवाडीह,थाना नंबर- 1401, खाता नंबर -95 ,प्लोट न -215 ,रकवा -39 डेसिमल जो कि हाल सर्वे खतियान में अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज है जिसे ग्राम सभा द्वारा पूर्वजों से पूजा स्थल के रूप में सुरक्षित रखा है।उक्त सरकारी जमीन को आरती सरदार, अहिल्या सरदार व भीम नंदी के द्वारा रैयती कृषि योग्य जमीन को बिल्डर को समर्पित कर इसे भी हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका ग्रामसभा ने पुरजोर विरोध किया एवं बिल्डर को चेतावनी दी कि अगर ग्राम सभा के निर्णय को छेड़छाड़ किया जाता है तो ग्रामसभा उग्र आंदोलन के लिए वाद्य हो जाएगी।

विरोध स्थल में ग्राम प्रधान महेश्वर सरदार के अलावा सुनाराम हेम्ब्रम, सोनाराम सरदार, अंतू हसदा, बाजल हंसदा ,जादू माझी ,कल्याण मुर्मू अनिल सरदार ,बिजय सरदार, गोपाल सरदार, पुरस्तम सरदार, राम हंसदा, किशन हंसदा ,वंगल मुर्मू ,मनोज पात्रो ,निर्मल सरदार, बलराम सरदार सोनेलाल सरदार ,सदाई हेंम्ब्रम, नेपाल सरदार आदि उपस्थित थे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post