-पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने शुक्रवार को कोवाली थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रंजीत ऊरांव से मिले एवं उन्होंने रामनवमी जुलूस में पथराव एवं अशांति फैलाने बाले अभियुक्तों की सूची थाना प्रभारी को सौंपी। और उन्होंने कहीं की रामनवमी जुलूस में सुनियोजित तरीका से एक जनप्रतिनिधि को टारगेट करके पत्थर मारकर गंभीर रूप से घायल करना यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा की अभी तक के जांच प्रक्रिया में असंतुष्ट हूं ।घटना के बाद मेरे द्वारा इससे पहले जो भी अभियुक्तों का नाम दिया गया था उस पर अभी तक उचित करवाई नहीं हुई पाई है। अशांति करने वाला अभियुक्तों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।