Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

तपती गर्मी में प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के रक्त वीर योद्धा किशोर साहू एवं अजीत प्रसाद ने 1 घंटे तक एसडीपी रक्तदान के जरिए निभाया मानव धर्म

*पूरा शहर जहां सूर्य की तपिश के प्रकोप से जूझ रहा है एवं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तापमान जहां 45 डिग्री के पार अपना विकराल रूप दिखा रहा है. साथ ही साथ मनुष्य का जीवन अस्त-व्यस्त के साथ देह जल रहा है. कंठ के साथ-साथ पूरा शरीर पानी को तरस रहा है. वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर इस भीषण तपती गर्मी में पीएसएफ के दो रक्तवीर योद्धा किशोर साहू जी ने ( अपना वैवाहिक वर्षगांठ ” 23-04-23 ” को अवसर मान ) जहां अपना चौथा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए 45 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. ठीक इसी के साथ अजीत प्रसाद जी ने अपना दूसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 16 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 397 वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. रक्तदान करने के पश्चात इन दोनों रक्तवीर योद्धाओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरिय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, स्नेहा सरकार, कुमारेस हाजरा, एवं दीप सेन. उपस्थित रहे

Related Post