Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

आगामी 17 अप्रैल को सिंहभूम चेंबर द्वारा ” पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी ” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अपने पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में चैम्बर भवन में प्लेटिनम जुबिली वर्ष के शुभ अवसर पर ‘पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी’ का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन सोमवार, दिनांक 17 अप्रेल, 2023 को उद्घाटनकर्ता एवं अतिथि के रूप में उपस्थित झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगणों को उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों को चैम्बर के प्रति उनके समर्पण भाव के लिये सम्मानित भी किया जायेगा एवं दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के परिवारजनों के हाथों में मोमेन्टो भेंटकर दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के प्रति सम्मान और अपनी कृतज्ञता जताई जायेगी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेष सोंथालिया, मुकेष मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस शुभअवसर पर कार्यक्रम में संध्या 4:45 बजे तक उपस्थित होकर इस यादगार समारोह के भागीदार बनें।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post