तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार लाल एवं विशिष्ट अतिथि अभिनव अवस्थी ने भीम राव अम्बेडकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ लाल ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर महान दार्शनिक, राजनेता, न्यायवादी, मानवविज्ञानी और सामाज सुधारक होने के बावजूद, वो एक बहुमुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। उन्होंने हमारे देश के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री अवस्थी ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति लड़ने के लिए और जाति व्यवस्था को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र, शिक्षक हेमचंद्र पात्र,अंबुज प्रमाणिक तथा छात्र छात्राओं ने भी बाबा साहेब पर अपना विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र, शिक्षक हेमचंद्र पात्र, विक्रम सोरेन, मंटू पुरान, शिक्षिका बबिता टुडू, शिलू राय, रूमकी पुरान, संगीता सरदार,पानमुनी भूमिज, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन मिहिर गोप ने किया।