Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

समाज सेविका रानी गुप्ता ने शहर के युवाओं से आपसी भाईचारा बनाकर रहने की अपील किया

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन झारखंड की वरीय उप निदेशक एवं समाज सेविका रानी गुप्ता ने जमशेदपुर की आम जनता और खासकर युवा वर्ग से अपील किया है कि वे शहर के सामाजिक समरसता ,भाईचारा को सुदृढ़ बनाते हुए गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें। कुछ असामाजिक तत्व द्वारा धार्मिक संगठनों के व्यक्ति लगातार अफवाहों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ दुष्प्रचार कर लोगों में दहशत और अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। शहर की शांति प्रिय और प्रबुद्ध लोगों को चाहिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते उनके नापाक मंसूबों पर लगाम लगाया जा सके। सही मायने में हमारा जमशेदपुर एक छोटा सा हिंदुस्तान है जहां सभी मजहब , जाति एवं विभिन्न भाषाओं के लोग वर्षों से काफी मिल्लत के साथ मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। सभी एक दूसरे के धार्मिक त्योहारों में खुशी-खुशी शामिल होते रहे हैं। परंतु कुछ स्वार्थी लोग अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए शहर के अमन, शांति , सकून को छीनने के प्रयास में हैं । आज चिंता का सबसे बड़ा संभाग है हमारे युवा वर्ग जो उनके बहकावे में आकर गलत काम कर बैठते हैं । उनसे विशेष रूप से अनुरोध है कि वह सामाजिक समरसता को बनाए रखें अपनी धर्य का परिचय दें और शहर की अमन शांति को बनाए रखने में सहयोग करें।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post