*प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक अपने कार्यों के चलते एक अलग पहचान बना चुका है. इस संस्था के प्रति लोगों का एक विश्वास का अलग जगा है. जहां पूरा गांव एवं शहर भीषण तपती के गर्मी को झेलने को मजबूर है. वहीं इस अप्रैल माह मे ही अपने सहयोगी संस्थाओं को साथ लेकर इस एक महीना के दौरान 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य के साथ, बांग्ला नववर्ष पर हल्दीपोखर राजकीय उर्दू बालिका मध्य विद्यालय में अत्याधुनिक ” इज्जत घर ” एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में अत्याधुनिक पद्धति से निर्मित गार्ड रूम, डॉक्टर्स चैंबर एवं फिजियोथैरेपी सेंटर, साजो सामानों के साथ एक बहुचर्चित औद्योगिक घराने के सहयोग से यह दो अनमोल तोहफा समाज को समर्पित किया जाना है.