Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जल ही जीवन है तो एक पेड़ भी है. बचाता कोई जिंदगी

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर संस्था के मार्गदर्शक मास्टर निखिल मंडल महाशय जी के दिशा निर्देश में, आनंद मार्ग रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर के श्रीमान सुनील आनंद जी के द्वारा युवा जागृति मंच जुड़ी पोटका के मुख्य संरक्षक सुकलाल सरदार को एक पेड़ कई जिंदगी के तहत अपने क्षेत्र में पर्यावरण सुरक्षा हेतु फलदार पौधा ( जिसमें आम, कटहल, काजू, एवं कई फलदार पेड़ ) प्रदान किया गया. साथ ही साथ हल्दीपोखर के राजकीय उर्दू बालिका मध्य विद्यालय में नवनिर्मित इज्जत घर ( नवनिर्मित आधुनिक शौचालय ) के आसपास सौंदर्य करण हेतु कई पाम ट्री भी पीएसएफ के द्वारा प्रदान किया गया. इस पावन बेला पर युवा जागृति मंच जुड़ी पोटका के मुख्य संरक्षक सुकलाल सरदार, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा एवं किशोर साहु. उपस्थित रहे

Related Post