Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

पोटका के पीटी दीरी चौक में जिला परिषद सविता सरदार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया

कोवाली पंचायत के पिटिदिरी गाँव में जिला परिषद चुनाव के समय ग्रामीण की मांग थी कि हमें नेताजी का मुर्ति लगा दे,जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार ने आज अपने चुनावी वादे को पुरा करते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पिटिदिरी चौक में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के प्रतिमा का अनावरण किये साथ ही जनता से किया हुआ अपने वादा को पूरा किया |

मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार, गाँव प्रधान सीताराम महतो, राहुल महतो, सुरज महतो, रामकृष्ण महतो, राजु महतो, धनंजय नायक , मनमोहन महतो सुशील महतो, प्रकाश सरदार, उषारानी महतो आदि उपस्थित थे |
,

Related Post