*आज दिनांक 14 जनवरी 2023, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के ” शुभेंदु मुखर्जी ” जी ने अपना 11 वां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए 43 वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. और इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने ” एसडीपी रक्तदान ” के क्षेत्र में अपना ” 366 वां एसडीपी रक्तदान ” के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. जहां आज भारतवर्ष के कई प्रांतों में खुशहाली का पर्व ” मकर संक्रांति ” का चारों और धूम मचा है. वहीं अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंदों के लिए पीएसएफ के योद्धा प्रातः बेला पवित्र स्नान कर एवं सूर्य को नमन करते हुए, जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर पहुंच किसी जरूरतमंद के अंधेरा रुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य कर गए. रक्तदान करने के पश्चात ” शुभेंदु मुखर्जी ” जी को जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी ” श्रीमान शेखर डे महाशय ” जी के द्वारा प्रदान किया गया पहला रक्तदान जागरूकता टी-शर्ट, के साथ-साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक संजय चौधरी जी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला, तकनीशियन अभिषेक, संटू, विशाल प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं कुमारेस हाजरा. उपस्थित रहे