Thu. Nov 21st, 2024

स्वामी विवेकानंद जी के 161 जन्म जयंती यानी युवा दिवस के अवसर पर शहर के व्यवसाई सह समाजसेवी बिष्टुपुर श्रीलेदर्स के निर्देशक शेखर डे ने रक्तदान जागरुकता के तहत रक्त वीर योद्धाओं के लिए प्रदान किया 500 टी शर्ट एवं 7000 कैप

*आज 12 जनवरी 2023, जहां पूरा विश्व ” युवा दिवस ” के रूप में ” स्वामी विवेकानंद ” जी के 161 वीं जयंती मना रहा है, एवं पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव में रंगा हुआ है. वहीं जमशेदपुर के जाने-माने व्यवसाई सह समाजसेवी एवं बिस्टुपुर श्रीलेदर्स के निर्देशक, स्वतंत्रता सेनानी पुत्र ” शेखर डे ” जी ने इस दिन को यादगार बनाते हुए, मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देकर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर को रक्तदान जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु, नियमित ” एसडीपी रक्तदान ” करने वाले रक्तवीर योद्धाओं के लिए 500 टी-शर्ट एवं सुदूरवर्ती गांव में रक्तदान करने वाले रक्तवीर योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु 7000 कैप आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति, सह सचिव रविंद्र दुग्गल, महाप्रबंधक संजय चौधरी, वरीय एवं अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, साथ ही साथ कई गणमान्य अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में जमशेदपुर ब्लड सेंटर को सुपुर्द किया गया. श्रीमान शेखर डे अपने माता- पिता को आदर्श मान उनके बताए पदचिन्हों पर चलते हुए, निरंतर समाज हित में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए आ रहे हैं. आज इस पावन बेला पर समाजसेवी ” शेखर डे ” जी को पुष्पगुच्छ देकर जहां सम्मानित किया गया. वहीं जगाधत्री पूजा कमेटी इस्ट बंगाल कॉलोनी, बीएसएसआर यूनियन एवं पीएसएफ की और से शॉल, ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.*

Related Post